प्यार करने की सजा
फिर से खुद को तन्हा पा रहे है
अपनों से भी ना नजर मिला पा रहे है
क्यों ये दिल लगा लिया हमने
बस प्यार करने की सजा पा रहे है
प्यार करने की सजा
आँख भी ना अब बंद की जाती हैकल तक जो पसंद था वो चीज़ ना अब भाती है
अपनी ही पसंद को कुछ इस तरह मिटा रहे है
बस प्यार करने की सजा पा रहे है
हँसते थे हम भी मुस्कराते थे
चलते थे जब तो थोडा हम भी इठलाते थे
अब तो मुस्कराकर मनो खुद पर अहसान जता रहे है
बस प्यार करने की सजा पा रहे है
पता नही कब तक ये घाव भर पायेगा
साया खुद का ही और कितना रुलाएगा
आँसुओ से अपने सीने को और जला रहे है
बस प्यार करने की सजा पा रहे है
जब हमने उसको बेवफा कह दिया है
भूल जायगे उसको यह दर्द सह लिया है
फिर क्यों नाम उसका लिख लिख कर मिटा रहे है
बस प्यार करने की सजा पा रहे है
दूर हो जाऊ उनसे मै इतना
धरती से चाँद हो जितना
दूर होना चाहा पर और पास आ रहे है
बस प्यार करने की सजा पा रहे है
परिवार जो परियो का वंसज है
Comments
Post a Comment